काशीपुर। अंग्रेजी शराब की 1 दर्जन पेटी के साथ पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, वह शराब काशीपुर से जसपुर ले जा रहे थे ।जानकारी के अनुसार कुंडा थाने की उपनिरीक्षक भूमिका पांडे ने यहां बेलजुड़ी ढीला पुल के पास ई रिक्शा में अंग्रेजी शराब भरकर ले जा रहे चंदन कुमार पुत्र बुची झा निवासी मोटेश्वर महादेव मंदिर के निकट व राजू कुमार पुत्र नवल किशोर निवासी श्याम पुरम कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से मेक डबल शराब की 12 पेटी बरामद हुई ।पूछताछ में उन्होंने बताया यह शराब बाबा रोड स्थित शराब की दुकान से खरीद कर जसपुर में बेचने के लिए जा रहे थे ।पुलिस ने दोनों का धारा60/ 72 एक्साइज एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया है।