अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्ताऱ, चोरी की थार बरामद

हरिद्वार। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चोरी की थार भी बरामद की है। गिरोह के अभियुक्त चौपहिया वाहन चुराने के एक्सपर्ट हैं। पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध राजस्थान में चोरी सहित विभिन्न मामलों में 51 मुकदमें दर्ज हैं।

विगत शुक्रवार को मनीष कुमार निवासी अत्मलपुर बोंगला ने अपने घर के बाहर से अपनी महिन्द्रा थार के चोरी होने की घटना में तहरीर देकर बहादराबाद थाने में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध धारा 379 में चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की।

वाहन की खोजबीन के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गयी। कार्रवाई के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरापियों का पीछा करते हुये गठित टीम को अन्य राज्य में रवाना किया गया। जहाँ स्थानीय पुलिस की सहायता से मुख्य आरोपी रतन सिंह मीना को ग्राम जैदापुर, परवल, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की थार सहित चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण, कई फर्जी आरसी व आईडी बरामद की गई हैं। मौके का फायदा उठाकर अन्य शातिर चोर भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

वाहन की खोजबीन करते हुये जब मनीष कुमार ने साक्ष्य दिये कि पलवल से करमन टोल प्लाजा की ओर आगे चल रही काले रंग की थार उसी की है। पुलिस ने अपना वाहन थार को रोकने के लिये ठीक सामने लगा दिया। इस दौरान आरोपी ने तेजी के साथ थार को बैक लेकर भागने का प्रयास किया। आरोपी तेजी से थार को लेकर भागने लगे। जिसपर एस आई अशोक सिरसवाल ने राउंड फायर करते हुये थार के टायर को पंचर कर दिया। आरोपी को वाहन सहित घेरते हुये पकड़ लिया।

आरोपित ने बताया कि वह वाहनों के पूरे लाँक सिस्टम को ही बदल देते थे। नया लाँक सैट कर नई चाबी की मदद से गाड़ी को चोरी किया जाता था। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भारत के अन्य राज्यों में वाहनों को बेच देता था।

आरोपी इतने शातिर हैं कि नये सेंसर वाहनों को कोडिंग मशीन से डिकोड करके नई चाबी बनाकर साफ्टवेयर हैक कर चोरी करते थे। पुराना वाहन चुराने पर उसको मेवात, दिल्ली आदि स्थानों पर कटवा देते थे।

वर्ष 2017 में आरोपी रतन जेल में रहने के दौरान फरार आरोपी से मिला था। इसी महीने जमानत पर छूटने के बाद व अन्य राज्यों में चल रहे मुकदमों में हो रहे खर्चो से आर्थिक तंगी के चलते हरिद्वार आया था। शुक्रवार को बहादराबाद क्षेत्र से अपने साथी के साथ मिलकर थार चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी थार को मेवात में बेचने की फिराक में थे। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 420,467,468, 471 आईपीसी में बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी अभियुक्त रतन सिंह पुत्र बत्तू सिंह शिवनगर कालोनी, जिला जयपुर राजस्थान है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ राजस्थान में चोरी सहित विभिन्न मामलों में 51 मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी की निशानदेही पर कब्जे से चुराई गई महिन्द्रा थार, वाहन चोरी में प्रयुक्त आधुनिक उपकरण, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट व लॉक बरामद किये हैं। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, उपपिरीक्षक अशोक सिरसवाल, हेमदत्त भारद्वाज, जगमोहन सिंह व कांस्टेबल राहुल देव, रणजीत सिंह, वीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *