हल्द्वानी। योगेन्द्र कुमार साहू (अध्यक्ष एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था) ने पूजा लटवाल के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राकेश माहरा ने ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान योगेन्द्र कुमार साहू नेे कहा की नारी शक्ति ही एक ऐसी शक्ति है जो सारे देश को सारे समाज को माँ, बहन, पत्नी तथा बेटी के रूप में एकता के सूत्र में बांधकर रखती है। इसीलिए आज जरुरत हैं कि महिलाओं को स्वयं आगे बढ़कर अपने अधिकारों को पहचानकर स्वयं सशक्त और आत्मनिर्भर बनकर अपनी असीम क्षमतायें दिखानी होंगी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, सचिव नन्दकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक पूजा लटवाल, रितिक साहू, पूजा जोशी, अभिषेक साहू, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, पवन कुमार, दीपक प्रजापति, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि उपस्थित रहे।