अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता में 4100 बच्चों ने भाग लिया, 425 पास

काशीपुर । काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में एक अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में 4100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 425 से ज्यादा बच्चे, जो अनेक विद्यालय, इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय विद्यालय से थे, उन्होंने अपने अपने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।


पुरस्कार वितरण समारोह चंद्रावती तिवारी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर उषा चौधरी ने की , मुख्य अतिथि एसपी चंद्र मोहन जी रहे। डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी श्रेणी के बच्चों को प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया। आयोजन में खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एस नेगी, दीपिका गुड़िया आत्रेय , एस पी चंद्र मोहन सिंह , प्राचार्य कृति पंत, महापौर उषा चौधरी ने अपने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभाओं को सराहा एवं अपने विद्यार्थी जीवन, सामाजिक जीवन की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए बच्चों में जोश भरा। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौधरी ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं विजेता छात्र तथा नगर के सम्मानित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने जोर दिया कि संस्था के उद्देश्य की पूर्ति में सभी नागरिक, छात्र-छात्राएं अपना बहुमूल्य योगदान करें,उन्होंने कहा की संस्था का उद्देश्य नगर की जनता को पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संस्था सामाजिक कार्यों में संलग्न रहती है और विभिन्न आयोजन करवाती रहती है। डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संस्था का आभार व्यक्तकिया । चंद्रावती तिवारी कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कृति पंत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा फाउंडेशन ने बहुत बड़ा बीड़ा उठाया और उसको सफलता के साथ अंजाम दिया इसके लिए संस्था के पदाधिकारी एवं संरक्षिका दीपिका गुड़िया आत्रेय बधाई के पात्र हैं । अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता, आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर निगम एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी जिसके प्रथम वर्ग कक्षा 5 से 8 में हर घर तिरंगा एवं आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर चित्रकला बनानी थी, बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा को कागजों पर उतार दिया। गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल काशीपुर की तनीषा अग्रवाल प्रथम, श्री गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आलोक पाठक द्वितीय, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल खरमासी के राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे। दूसरे वर्ग में भारतीय स्मारक एवं राष्ट्रीय धरोहर विषय पर चित्रकला बनानी थी जिसमें नारायण नगर विद्यालय के रोहित गिरी प्रथम, आकांक्षा शर्मा द्वितीय, अंजुम बी तृतीय रहे यह दोनों छात्रा समर स्टडी हॉल गर्ल स्कूल काशीपुर के छात्र हैं । वहीं तृतीय वर्ग में कक्षा 12 से ऊपर के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जिन्हें भारतीय महापुरुषों विषय पर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन करना था, जिसमें प्रथम स्थान राधे हरि गवर्नमेंट पीजी कॉलेज काशीपुर की आर्य वेणु प्रथम, एस सी गुड़िया आईएमटी काशीपुर की मेघा मेहरा द्वितीय एवं आयुषी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ,नगर आयुक्त विनोद राय का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। निर्णायक मंडल में चंद्रावती तिवारी कन्या डिग्री कॉलेज की डॉ गीता मेहरा ,राधे हरी महाविद्यालय की डॉक्टर ममतेश कुमारी एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं उत्तराखंड एथलेटिक चयन समिति के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी रहे । आयोजन की रूपरेखा बनाने में संस्था के गौरव गुप्ता सर्वेश बंसल ,विरेंद्र गर्ग एवं शशिकांत गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुरस्कार वितरण समारोह में अर्चना लोहानी, राधा चौहान, निधि रोजी, विकल्प गुड़िया, पूनम मंझीरीया, इकबाल अदीब, हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया, विजय चौधरी- अरुण वर्मा,एडवोकेट आनंद कुमार, जगमोहन सिंह बंटी, प्रवेश राठी,मनोज डोबरियाल, आरसी त्रिपाठी, सीए पंकज गर्ग के साथ चंद्रावती तिवारी गर्ल्स डिग्री कॉलेज डॉ रंजना, डॉ शोभित त्रिपाठी, सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहे। आयोजन के समापन पर काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *