विराट कोहली का नाम जब भी मन में आता है तो बल्ला हाथ में लिए फील्ड पर शानदार बैटिंग करते हुए तस्वीर सामने आ जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपने शानदार क्रिकेट के दम पर सबकुछ हासिल किया और करोड़ों लोगों के चहेते बन गए। क्रिकेट ने विराट कोहली की जिंदगी बदल और इसके लिए खूब प्रेक्टिस भी की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेटर के अलावा भी विराट कोहली में एक शानदार खूबी है। वो खूबे है गाना गाने की। जी, हां सिंगिंग भी करते हैं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो थोड़ी पुरानी लगती है जिसमें विराट कोहली एक गाना ‘जो वादा किया निभाना पड़ेगा’ गाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में विराट कोहली को देखकर लगता है कि उन्होंन क्रिकेट बोर्ड की ऑफिशियल ब्लेजर पहन रखा है। यानी वे किसी क्रिकेट से जुड़े फंक्शन में गाना गा रहे हैं। स्टेज पर उनके साथ एक महिला भी मौजूद हैं। गाना गाते हुए विराट कोहली को देखना काफी अलग और अच्छी एक्सपीरियंस है। विराट कोहली के गाते हुए इस वीडियो को हर्ष गोयनका से अपने ऑफिशिलय ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जो जमकर वायरल हो गई है।
हर्ष गोयनका ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि विराट कोहली को गाना गाते हुए सुनकर अच्छा लगा। ट्विटर पर हर्ष गोयनका के शेयर करने के बाद ही वीडियो वायरल हो गई है। हजारों लोगों ने वीडियो को शेयर और री ट्वीट किया है। अगर आप भी विराट कोहली को गाते हुए देखना चाहते हैं तो नीचे दिए ट्विटर लिंक पर देख सकते हैं।