काशीपुर। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बीती रात हाईवे से बरामद हुआ है पास ही मोटरसाइकिल मिलने से आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।घटना जसपुर रोड पर कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव की है बीती रात कुंडा थाने कि शिवराजपुर पुलिस चौकी में सूचना आई कि गोविंदपुर के करीब हाईवे पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया शव के पास ही मोटरसाइकिल संख्या यूके 07 डीएल 3969 भी पड़ी हुई थी कुछ देर बाद मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय दानिश पुत्र आसिम निवासी नई बस्ती जसपुर के रूप में हुई। मृतक देहरादून में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, और कई दिन पहले अपने घर आया था। बीती रात वह काशीपुर से जसपुर जा रहा था पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दानिश की मृत्यु हुई है ।पास ही काफी खून जमा था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।