काशीपुर। रात के समय अज्ञात वाहन से टकराकर एक फैक्ट्री कर्मचारी की मृत्यु हो गई ।पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीती रात करीब 12 बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि हरिया वाला चौक और कुंडा चौराहे के बीच गोयंका पब्लिक स्कूल के सामने एक व्यक्ति बीच सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी गिरी हुई है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया कुछ देर बाद मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय राजू पुत्र मुनेश निवासी हरिया वाला चौक के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि राजू पशुपति पेपर मिल में काम करता था , और रात में अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक पर घर लौट रहा था ।पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।