रिपोर्ट प्रमोद कुमार
रुद्रपुर। गांधी पार्क के ठीक सामने सड़क के पैदल चलने वाले फुटपाथ पर अवैध ठेली एवं फूल वाले कब्जेधारी पैर पसार रहे हैं कब्जाधारियों का आंकड़ा दिन वा दिन बढ़ता जा रहा है, चार,पांच साल पहले शहर के बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया गया था सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर बाजार में नाले व फुटपाथ का निर्माण कराकर सड़क का सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण किया था लेकिन वर्तमान में बाजार के हालात फिर से खराब हो चुके हैं, पूर्व में जिलाधिकारी ने अतिक्रमण न होने देने की चेतावनी दी थी, लेकिन शहर में उनकी चेतावनी बेअसर साबित हो रही हे।
चार,पांच साल पहले उच्च न्यायालय के आदेश पर शहर के बाजार से अतिक्रमण हटाया गया था यूं कहें कि जिला प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि अतिक्रमणकारियों ने स्वयं तीन-तीन मंजिला भवन ध्वस्त किये थे इसके बाद सरकार ने बाजार का सौंदर्यीकरण कराया नाले व फुटपाथ का निर्माण कराया गया नाले को रंग-बिरंगी सीसी टॉयल्स से कवर किया फुटपाथ पर भी ऐसी ही टॉयल्स लगाई गईं, जिससे शहर का बाजार सुंदर दिखे, लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नहीं है।
अब बाजार में जायें तो देखें कि अतिक्रमण किस तरह से विकराल रूप धारण कर चुका है, विधवानी मार्केट, मुख्य बाजार, गुड़ मंडी, हरि मंदिर गली, गोल मार्केट जहां भी जाओ, वहां पर अतिक्रमण पसरा हुआ है,पूर्व में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जहां से अतिक्रमण हटाया जाये, वहां पर फिर से कब्जा न हो अब जिलाधिकारी की यह चेतावनी बाजार में कितना असर दिखायेगी, यह वक्त ही बतायेगा क्योंकि बाजार क्षेत्र में पक्का न सही लेकिन अस्थायी अतिक्रमण तो है ही।।