अतिक्रमण के विरुद्ध चला पुलिस का डंडा

हरिद्वार। पुलिस ने मंगलवार को जाम की समस्या को देखते हुये नगर के मुख्य मार्ग रेलवे रोड, कटहरा बाजार व आर्य नगर चौक पर व्यापारियों द्वारा दुकान से बाहर किए गए अतिक्रमण व ई-रिक्शा द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया। कार्यवाही के दौरान 27 उल्लंघनकर्ताओं का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुये 6750/- रूपये का शुल्क वसूला गया। अभियान के चलते अन्य लोगों को चेतावनी दी गई कि जाम का कारण न बनें, अन्यथा उनके ऊपर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर (प्रभारी चौकी रेल), कांस्टेबल अमित गौड, राजेश बिष्ट, हसलवीर रावत, रविन्द्र वर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *