हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में आज सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। एसएसपी ने सैनिकों की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर कराने का निर्देश संबंधितों को दिया। इसके पश्चात् उत्कृष्ट कार्य करने पर उपनिरीक्षक संजीव चैहान को उत्कृष्ठ मेन ऑफ मंन्थ नामित कर सम्मानित करते हुए व 24 जवानों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने सीओ को वाहन व संदिग्धों की नियमित रूप से जांच करने, पुराने पैंडिंग शिकायतों का समय से निस्तारण करने, रात के समय थाने में 25 प्रतिशत स्टाफ रहने, वीआईपी के आने पर थाना प्रभारी को एक्टिव रहने के आदेश दिये। लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर खड़ी नहीं होनी चाहिए। चोरी व लूट की घटनाओं में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रिकवरी परसनटेज बढ़ाये। थाना प्रभारी बैरकों में जवानों की सुख-सुविधाओं का ख्याल रखे।