हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी आयोजन किया गया। एसएसपी ने सैनिकों की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर कराने का निर्देश संबंधितों को दिया। अपराध गोष्ठी में आए प्रभारियों को कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने व सख्ती से अपराध नियंत्रण करने का निर्देश दिया।
सैनिक सम्मेलन के दौरान फरवरी माह में अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये 35 पुलिस अधिकारियोें और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये उनकी पीठ थपथपाई।
साथ ही अपराध गोष्ठी में कहा कि अपराध के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है, चुनाव और पर्वों के समय में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी ट्रैफिक व क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी व सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ज्वालापुर व ऑप्स शांतनु पराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ट्रैफिक व बुग्गावाला नताशा सिंह आदि मौजूद रहे।