हरिद्वार। धर्मनगरी में अब चीता पुलिस अलग अंदाज में नजर आयेगी। एसएसपी ने हरी झंडी दिखाते हुये चीता पुलिस को नगर के थानों में रवाना किया।
उत्तराखण्ड में मित्र पुुलिस के साथ जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए चीता पुलिस भी सहयोग करती थी किन्तु पुलिस जैसी सामान्य वर्दी के कारण पहचान करना थोड़ा मुश्किल था। चीता पुलिस की अलग पहचान बनाने के लिए उनकी वर्दी बदल दी गयी है ताकि उनकी पहचान जनता में अलग से हो सके और आम आदमी अपनी समस्या आसानी से उन्हें बता सके। उत्तराखंड में चलने वाली चीता पुलिस को आज अलग पहचान देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रानीपुर मोड़ से 3 माह के प्रशिक्षण के उपरांत नगर के थानों में सम्मान के साथ रवाना किया।