अभय सिंह की कार्यशैली से अपराधियों में खौफ

लेखक, सौरभ गंगवार
9837316852

अपराधियों पर नकेल कसने में अहम भूमिका निभा रहे है तेजतर्रार एसपी

रूद्रपुर। जिले में एसपी क्राईम और एसपी यातायात की कमान संभाल रहे एसपी अभय सिंह की कार्यशैली से अपराधियों में खलबली मची है। तेजतर्रार पुलिस अधिकारी अभय सिंह जहां अपराधियों पर नकेल कस रहे हैं वहीं उनके द्वारा जिला मुख्यालय की यातयात व्यवसथा को भी पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली है।
जिले में अब तक कई पुलिस अधिकारी आये और गये लेकिन कुछ ही पुलिस अधिकारी होते हैं जो जनता के बीच अपनी अलग छाप छोड़ पाते हैं, ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी है अभय सिंह।

अभय सिंह ने जिले में जब से कमान संभाली है तब से उनकी कार्यशैली ने अपराधियों में खौफ पैदा किया है। अपराधियों के लिए ‘सिंघम’ साबित हो रहे एसपी अभय सिंह उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चाओंमें रहे हैं, उनकी कार्यशैली से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं, पुलिस का खौफ अपराधियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है, एसपी क्राइम और यातायात का की कमान संभाल रहे अभय सिंह अब तक कई हिस्ट्रीशीटरों को जेल की राह दिखा चुके हैं। कई बड़ी वारदातों के खुलासे में एसपी अभय सिंह की अहम भूमिका रही है। पिछले दिनों एक सूदखोर को भागते समय फिल्मी स्टाईल में पकड़ने को लेकर वह काफी चर्चाओं में रहे थे, तब वह सीओ के पद पर कार्यरत थे।

अभय सिंह वर्ष 2018 में हरिद्वार में सीओ के पद पर तैनात रहे वहां पर भी उन्होंने अपनी कार्यशैली से जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनायी थी, 2021 में उन्हें रूद्रपुर में सीओ का कार्यभार सौंपा गया उनकी कार्यशैली को देखते हुए इसी साल उन्हें शासन ने पदोन्नति दी जिसके बाद उन्हें जिले में एसपी क्राईम और यातायात की अहम जिम्मेवारी सौंपी गयी अभय सिंह का काम करने का तरीका अन्य पुलिस अधिकारियों से कुछ अलग है इसी लिए अपराधियों में उनका खौफ है यही वजह है कि जिले में अपराध कम हुए हैं।

अपराधियों पर नकेल कसने के साथ साथ एसपी अभय सिंह जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। लम्बे समय से बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के एसपी अभय सिंह द्वारा किये जा रहे प्रयासों की हर तरफ सराहना हो रही है। अभय सिंह के प्रयासों से मुख्य चौराहों पर जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही जगह जगह अव्यवस्थित पार्किंग से भी छुटकारा मिला है। शहर में चलने वाले टैंम्पो, मैजिक और ई रिक्शा के रूट निर्धारित होने से शहरवासियों को जाम से निजात मिल रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *