आजादी का अमृत महोत्सव के नाम पर कहीं हम कुछ जगह अपने ध्वज का अपमान तो नहीं कर रहे हैं, यह बात अब जागरूक लोगों को अंदर ही अंदर कचोट रही है।
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की बात हम इसलिए कर रहे हैं कि आजादी का अमृत महोत्सव के नाम पर राष्ट्रीय ध्वज को सिंगल यूज़ पॉलिथीन तक पर इस्तेमाल किया जा रहा है । जी हां अमूल गोल्ड के पैकेट पर आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा का स्लोगन के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चिन्ह भी छापा गया है, सब जानते हैं कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन के दूध का पैकेट दूध निकालने के बाद कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है। इसी प्रकार खाने-पीने के कई पैकेट के ऊपर भी राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चिन्ह छापा जा रहा है यह पैकेट भी कूड़ेदान में डाले जाते हैं। बड़े ताज्जुब की बात है कि जिस राष्ट्रीय ध्वज की आन बान और शान के लिए हमारे सेना के जवान अपनी जान तक कुर्बान कर डालते हैं उसी राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक को हम कूड़े में फेंक रहे हैं । इस बारे कोई सोचें या ना सोचे देश का सच्चा नागरिक यह देखकर विचलित जरूर है।