हरिद्वार। अलग-अलग घटनाओं में पुलिस टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रानीपुर कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापामारी कर वारंटी विनीता पत्नी विकास निवासी टीबड़ी रानीपुर व उमेश पुत्र माधवराम निवासी देहरादून (वर्तमान निवासी टिबड़ी, रानीपुर) हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उधर चैंकिग अभियान के तहत पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त साहिल पुत्र खुर्शीद निवासी दादूपुर गोविंदपुर थाना रानीपुर तथा कृष्णा गुप्ता पुत्र नरसिंह गुप्ता निवासी विष्णु लोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार है। इनके कब्जे से 2 अवैध चाकू बरामद किये गये। पकड़े गये अभियुक्त होटल फ्लोरा के सामने स्थित ग्राउंड में किसी घटना का षणयंत्र रचने की योजना बना रहे थे।
