हरिद्वार। अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
सिडकुल थाना पुुलिस ने एबीबी चैक केे आगे इंद्रलोक कॉलोनी जाने वाले रास्ते से एक युवक अनुज कुमार पुत्र दानवीर सिंह को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। अनुज पूर्व में आईडीबीआई बैंक के एटीएम से चोरी करने के इरादे से तोड़फोड कर चुका है।़
इसी तरह रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को के.वी. स्कूल, सेक्टर-4, बीएचईएल से 2 युवकों राहुल उर्फ शिवम व जय कुमार को सरिया फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र सेे 80 देशी शराब के पब्बे के साथ धर दबोचा।