हरिद्वार। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन पर कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कनखल थाना पुलिस ने 50 अवैध पव्वे देशी शराब के साथ एक आरोपी बबलू पुत्र रामकिशन निवासी जियोपोता जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
उधर नगर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश की तामील करते हुये वारण्टी आकाश गिरी पुत्र वीरेंद्र गिरी निवासी गोसाई गली चौक भीमगोडा खड़खड़ी को गिरफ्तार किया है।