काशीपुर। सड़कों पर बनी अवैध पार्किंग नगर की सड़कों के लिये जी का जंजाल बन चुकी है। होटल, अस्पताल, बार, बैंक और दुकानों में पार्किंग न होने के चलते लोग वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर रहे हैं। इससे जाम तो लगता ही है, हादसों का खतरा भी बना रहता है। पार्किंगों को सड़क से हटाने के लिए कई अभियान चले लेकिन सड़कों पर अवैध पार्किंग का खेल लगातार जारी है। रामनगर रोड हो या रतन सिनेमा रोड, बाजपुर रोड हो या कुंडेश्वरी रोड सभी पर आए दिन सड़क पर पार्किंग देखी जा रही है। कई स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध पार्किंग बना दी गई है। नियमानुसार हर कामर्शियल बिल्डिंग में पार्किंग होनी चाहिए। भवन का एक हिस्सा पार्किंग के लिए आरक्षित रखा जाता है। भवन का मानचित्र स्वीकृत करते समय नक्शे में पार्किंग की जगह छोड़ी जाती है लेकिन नगर में ऐसा नहीं हो रहा है। यहां भारी संख्या में ऐसी व्यावसायिक भवन हैं जिनमें पार्किंग का नामोनिशान तक नहीं है। ऐसे में लोग सड़क पर वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं।