काशीपुर। आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारी के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम कनकपुर व बरखेड़ी गांव में धधकती 04 भट्टियां, शराब बनाने के उपकरण, 07 हजार किग्रा. लहन नष्ट कर 90 लीटर शराब बरामद की गई तथा 04 अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह व आबकारी विभाग के सिपाही शामिल थे।