काशीपुर । आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशन में काशीपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कल शाम कई स्थानों पर छापे मारकर अवैध शराब बना रही चार भट्टियां चलती हुई पकड़ी और 80 लीटर शराब बरामद की।
जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में कल शाम आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम जगतपुर पट्टी के जंगलों और बहल्ला नदी के किनारे छापे मारकर अवैध कच्ची शराब बना रही चार भट्टियां पकड़ी, इस दौरान शराब तस्कर तो भाग गए परंतु टीम ने मौके पर मिले शराब बनाने के उपकरण जब्त कर 1o हजार लीटर लहन नष्ट कर दिया, मौके से 80 लीटर शराब भी बरामद की गई। टीम में आबकारी के उप निरीक्षक असीस सिद्दीकी , संजीव कुमार व आबकारी विभाग के सिपाही शामिल थे।