काशीपुर। आबकारी विभाग ने बाजपुर क्षेत्र में दो स्थानों पर छापा मारकर अवैध शराब बनाने की चार भट्टियां पकड़ी मौके पर आठ हजार लीटर लाहन नष्ट कर 110 लीटर शराब बरामद करने के साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।
आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम आज बाजपुर के सरकारी गांव पहुंची, वहां अवैध शराब बनाने की 4 भट्टियां चलती हुई पकड़ी। टीम को देखकर शराब कारोबारी तो भाग खड़े हुए उसके बाद टीम ने यहां भटिया तोड़ डाली और मौके पर मिला 8 हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया ,बेचने के लिए तैयार की गई 80 लीटर शराब जप्त कर ली गई। इसके बाद टीम ने दिनेश पुर थाना क्षेत्र के ग्राम कूल्हा में एक घर में छापा मारकर शराब बेच रही महिला कृष्णाकौर पत्नी करनैल सिंह को गिरफ्तार किया , इसके कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, उप निरीक्षक हरिओम राणा, असिस सिद्दीकी के अलावा कांस्टेबल नितिन कुमार , हेमंत बिष्ट ,महेश लोहनी, भरत कुमार आदि शामिल थे ।