हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की निर्देशित क्रम में द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 28.10.2023 को कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध छापेमारी हेतु अलग अलग टीमें बनाकर दबिशे देकर आबकारी अधिनियम में निम्न कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र चुन्नी लाल नि0 टिबडी थाना रानीपुर को फाउण्ड्री गेट के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पव्वे देशी शराब की बरामदगी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 496/23 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त अक्षय पुत्र धूम सिंह नि0 बंगाली गली टिबडी थाना रानीपुर हरिद्वार को बन्दा नं0 03 सुमननगर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पव्वे देशी शराब की बरामदगी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 497/23 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया
अभियुक्त विजय प्रताप पुत्र राम स्वरूप नि0 म0नं0 277 बंगाली गली सेक्टर 01 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार को होटल प्रमिला के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब की बरामदगी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 498/23 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया
बरामदगी- कुल 128 पव्वे देशी शराब
पुलिस टीम-
1- हे0का0 262 जितेन्द्र, कोतवाली रानीपुर
2- हे0का0 297 पंकज देवली, कोतवाली रानीपुर
3- हे0का0 347 कुन्दन चौहन, कोतवाली रानीपुर
4- हे0का0 303 प्रदीप चौहान, कोतवाली रानीपुर
5- का0 1587 जोत सिंह, कोतवाली रानीपुर
6- का0 1098 उदय चौहान, कोतवाली रानीपुर