काशीपुर। हरिद्वार में हुए जहरीली शराब कांड के बाद जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के बाद हरकत में आई काशीपुर पुलिस ने कल से अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। और 54 भट्टियों को तहस-नहस कर 1088 लीटर अवैध शराब बरामद की है। आज सुबह से आबकारी विभाग विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है।
एसएसपी और जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा और कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस बल ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर अवैध शराब बनाने वालों के ठिकाने तहस-नहस कर दिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चल रही 54 शराब भट्टीया तोड़ डाली और दो लाख 35 हजार लीटर लाहन नष्ट करते हुए 1088 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की । इस दौरान पुलिस ने मौके पर 3 महिलाओं सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया है सभी का आबकारी अधिनियम में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।
आबकारी विभाग ने भी छापे मारकर भट्टियां तहस नहस की

पुलिस के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आज यहां आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने बहल्ला नदी किनारे छापा मार कर दो शराब भट्टी तहस नहस की और 2000 लीटर लहन नष्ट किया इस मौके पर 60 लीटर शराब भी बरामद हुई ।बाद में यह टीम खाईखेड़ा पहुंची और शराब बना रही चार भट्टियां तोड़कर 1000 लाहन नष्ट करते हुए 120 लीटर शराब बरामद की। टीम में आबकारी निरीक्षक के अलावा असीस सिद्दीकी कृष्ण आदि भी मौजूद थे।