मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स की टीम ने 48वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया है। पंजाब ने शीर्ष स्थान पर चल रही गुजरात को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम 8वें से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि पांचवे स्थान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) छठे स्थान पर खिसक गई है क्योंकि पंजाब रन औसत में उससे आगे निकल गयी है। गुजराज टीम इस हार के बाद भी अंक तालिका में सबसे अधिक अंक लेकर नंबर एक स्थान पर बनी हुई है। गुजरात के बाद अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर बनी हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ 7वें और कोलकाता नाइट राइडर्स 8वें स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस 9वें और 10वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं ऑरेंज कैप की रैस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाकर नंबर एक स्थान पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल 451 रन बनाकर दूसरे जबकि पंजाब के शिखर धवन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल शीर्ष पर हैं। चहल ने 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 17 विकेट के साथ बेहतर औसत के कारण दूसरे व पंजाब के कगिसो रबाडा 17 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।