रानीपुर। वैशाली शर्मा ने रानीपुर में (घर-घर) जा कर गरीबों में तिरंगे के साथ मिठाइयां व राशन वितरण कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा ने बतया की उनके द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों को मिठाई बांट कर व राशन वितरण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है। वैशाली शर्मा ने बताया की (“हर घर तिरंगा “) आजादी का अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के (75 वें वर्ष) को चिन्हित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान है। वैशाली शर्मा ने बतया की स्वतंत्रता के (75 वें वर्ष) में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना, इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का कार्य बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस आज़ादी के पावन पर्व पर वैशाली ने असहाय लोगों को तिरंगे के साथ राशन व मिठाइयां वितरण कर इस कार्य को सफल बनाया। इस कार्यक्रम के दौरान शेफाली अरोड़ा,आयुष खत्री, मनीष शर्मा, शांति देवी, अमन आदि मौजूद थे।
