आजादी के अमृत महोत्सव पर अहरपुरा में विशाल तिरंगा रैली

काशीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज महुआ खेड़ा नगर पालिका क्षेत्र के अहरपुरा वार्ड से विशाल तिरंगा रैली निकली । जिसमें बच्चों ने गगनभेदी नारे लगाकर लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया, रैली में सैकड़ों छात्र छात्राएं और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

 

तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार हरपुरा के सालिगराम रामप्यारी मेमोरियल स्कूल, टेंपल ऑफ एजुकेशन , एसआर लिटिल स्टार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ,दिव्या कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल सहित कई स्कूलों के बच्चों ने विशाल तिरंगा रैली निकाली l पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार ,नगर पालिका के ईओ यशवीर राठी और देवेंद्र जोशी की अगुवाई में अहरपुर के मंदिर से शुरू हुई यह विशाल तिरंगा रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई महुआ खेड़ा मेन चौराहे पर समाप्त हुई ।रैली में बच्चे 51 फुट का तिरंगा पकड़े थे जो कि इस रैली का मुख्य आकर्षण था ।इसके अलावा सभी बच्चे और गणमान्य नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय ,और स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाकर लोगों में जोश का संचार कर रहे थे ।इसके अलावा बैंड बाजे के साथ राष्ट्रीय गीतों का प्रसारण भी चल रहा था ,कई स्थानों पर लोगों ने रैली का स्वागत किया। रैली के मुख्य संयोजक देवेंद्र जोशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से बच्चे इस तिरंगा रैली की तैयारी कर रहे थे उन्होंने सभी का आव्हान किया है कि हर घर की तिरंगा अभियान के तहत रैली समाप्त होने के बाद बच्चे अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्सेदार बने। इस रैली में मुख्य रूप से अकरम ,भाजपा नेता विजय पाल सिंह, चंद्र मोहन शर्मा ,आंगनवाडी कार्यकत्री रेखा शर्मा ,सभासद दिनेश कुमार, सभासद गौरव शर्मा ,कुलदीप शर्मा संजय शर्मा, योगेश शर्मा ,दौलत सिंह पंकज चौहान, विपिन कुमार, रुखसार जहां , सुमंत्रा सैनी, सुमन गंगवार ,गुलबहार ,नेहा सैनी, निशा , प्रशांत कुमार, ललिता व साक्षी यादव समेत सैकड़ों की संख्या में नगरवासी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *