हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कानून व्यवस्था में सुधार की दिशा में आधा दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों को इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया है , जिनमें दो महिला उपनिरीक्षक भी शामिल हैं।
पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक उपेंद्र को थाना कनखल से थाना भगवानपुर स्थानांतरित किया है , इसके अलावा उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह को सिडकुल चौकी प्रभारी से मायापुर चौकी प्रभारी, इंद्र सिंह गढ़िया को चौकी प्रभारी सुमन नगर से थाना सिडकुल, अर्जुन सिंह को थाना सिडकुल से चौकी प्रभारी सुमन नगर, आनंदपाल को कार्यालय पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर से कोतवाली लक्सर और रायचंद को कार्यालय पुलिस अधीक्षक सदर से कोतवाली लक्सर स्थानांतरित किया है। इसके अलावा महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी को कोतवाली मंगलौर से थाना झबरेड़ा और भावना पवार को थाना झबरेड़ा से कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।