काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस एवं आईटीआई थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे 62 लोगों को पुलिस ने एकाएक छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी का चालान कर कड़ी हिदायत देते हुए जुर्माना वसूल कर रिहा कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात काशीपुर कोतवाली पुलिस और आईटीआई थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से टीमें बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर एकाएक छापे मारे गए ,इस दौरान सार्वजनिक स्थानों ठेली आदि पर शराब पी रहे और शराब दिला रहे 62 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विभिन्न स्थानों से पकड़े गए लोगों को कोतवाली लाकर धारा 81 के तहत उनका चालान किया गया। बाद में पुलिस ने सभी से जुर्माना वसूल कर कड़ी हिदायत देते हुए रिहा कर दिया। पुलिस द्वाराअचानक चलाए गए इस अभियान से लोगों में खलबली मच गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।