काशीपुर । जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर यहां आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में कच्ची शराब बनाने की चार भट्टियां पकड़ी और छह हजार लीटर लाहन नष्ट किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक टीम ने कल ग्राम रमपुरा और खाई खेड़ा में छापा मारकर अवैध शराब बनाने वालों की धरपकड़ की। इस दौरान टीम को देखकर शराब बना रहे लोग तो फरार हो गए ।टीम ने इस दौरान चार चलती हुई भटिया पकड़ी मौके से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई ।शराब खाम बनाने के उपकरण और 6 हजार लीटर लाहन मौके पर नष्ट किया गया, इस मामले में W पंजीकृत किया गया है। टीम में उपनिरीक्षक असीस सिद्दीकी , कृष्णचंद व संजीव कुमार आदि भी शामिल थे।