आबकारी टीम ने छापे मारकरआठ शराब भट्टियां और 110 लीटर शराब पकड़ी

काशीपुर । आबकारी विभाग और पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध कच्ची शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, काशीपुर में आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज इसके विरुद्ध सघन अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए तो आठ शराब भट्टियां चलती हुई मिली।

जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आज आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम खाईखेड़ा, रमपुरा , मालवा फार्म , पेगिया फार्म और बहला नदी के किनारे छापे मारे ।आबकारी की टीम को देखकर शराब बना रहे अवैध कारोबारी तो भाग खड़े हुए परंतु टीम ने इन स्थानों पर आठ शराब भट्टियां चलती हुई पकड़ी जिन्हें तहस-नहस कर दिया गया ।मौके पर मिला करीब 18 ­

 

हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया। यह लाहन जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें तैयार किया गया था ,उपरोक्त स्थानों से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। छापा मारने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ,उप निरीक्षक असीस सिद्दीकी, कांस्टेबल कृष्ण चंद व संजीव कुमार शामिल थे। आबकारी निरीक्षक ने बताया उनका यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *