आबकारी विभाग ने छापे मारकर 6 शराब भट्टियां पकड़ी , 140 लीटर शराब बरामद

काशीपुर । आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक टीम ने आज काशीपुर क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम ने बरखेड़ी और जगतपुर पट्टी के जंगलों में छापा मार कर अवैध शराब बनाने वाली 6 जलती हुई भट्टियां पकड़ी।

जानकारी के अनुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए वृहद अभियान में आबकारी विभाग की एक टीम ने आज यहां ग्राम बरखेड़ी और जगतपुर पट्टी के जंगलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान टीम को अवैध शराब बना रहीं आधा दर्जन भट्टियां चलती हुई मिली, मौके से 140 लीटर तैयार शराब भी बरामद हुई ।12000 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया गया ।टीम को देखकर शराब बना रहे तस्कर तो भाग खड़े हुए बाद में आबकारी विभाग ने इन भट्ठियों को तहस-नहस करते हुए लाहन को नष्ट किया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से आबकारी विभाग ने जिले भर में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है, जिसमें काफी शराब भट्टियां चलती हुई पकड़ी गई हैं, आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब बनाने वाले तस्करों के हौसले पस्त हैं ।आज की गई छापेमार करवाई में शामिल टीम में काशीपुर के आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, रुद्रपुर के आबकारी निरीक्षक महेंद्र बिष्ट, परिवर्तन दल के उप निरीक्षक माधोराम, विकास रावत, पवन कुमार कांस्टेबल संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार अमित कुमार आदि शामिल थे। इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *