काशीपुर । संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने कल काशीपुर क्षेत्र के में तावड़तोड़ छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बना रहीं चार शराब भट्टियां चलती हुई पकड़ी। मौके से 80 लीटर शराब भी बरामद हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम ने अवैध शराब की धर पकड़ हेतु कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस टीम ने ग्राम खाई खेड़ा और बरखेड़ी में चार भट्टियां अवैध शराब बनाती हुई पकड़ी। टीम को देखकर शराब बना रहे शराब तस्कर तो फरार हो गए बाद में टीम ने मौके से 80 लीटर शराब बरामद की और करीब 8000 लीटर लाहन को नष्ट किया। टीम ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए और दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया ।टीम में काशीपुर के आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, रुद्रपुर के आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट , आबकारी उप निरीक्षक महेश पंत, विकास रावत, सुनीता, वीरेंद्र कुमार व अमित कुमार शामिल थे।