रुद्रपुर । रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप, बंगाली कॉलोनी और रमपुरा क्षेत्र जैसे संवेदनशील कॉलोनियों और बस्तियों में रहने वाले सूखे नशे के आदी अपराधी वर्तमान में रेलवे के लिए एवं रेलवे की आरपीएफ के लिए पूरी तरह सिरदर्द बन गए हैं। यह आरोपी रेलवे की संपत्ति को लगातार भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। नशे की खातिर यह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लाखों रुपए कीमत की तांबे की केबल काटना, ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करना, माल गाड़ियों के डिब्बों से सामान चुराना इन नसेढ़ियों की आदत बन चुकी है। आरपीएफ के जवान कई बार ऐसे नसेडियो को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भी भेज चुकी है।
विगत रात्रि आरपीएफ रुद्रपुर की टीम ने पांच अभियुक्तों को रेलवे के ट्रांसफार्मरों से चोरी का करीब 200 लीटर तेल के साथ धर दबोचा है। आरपीएफ की टीम ने गश्त के दौरान इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरपीएफ रुद्रपुर रेलवे के चौकी प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि सुखा नशा करने के आदि इन अपराधियों द्वारा लगातार रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाल कुआं पर पूर्व में दर्ज कई अपराधिक मामले हैं। चौकी प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमें राकेश पुत्र रंजन उम्र 20 वर्ष, रितिक शर्मा पुत्र महेश चंद उम्र 19 वर्ष, गोविंद राय पुत्र स्वर्गीय गोलक राय उम्र 25 वर्ष, आशीष उर्फ आशु पुत्र सचिन वाइन उम्र 19 वर्ष चारों निवासी पता आदर्शबंगाली कॉलोनी रुद्रपुर, अरबाज खान पुत्र इशरत खान पता ट्रांजिट कैंप के पीछे गांधी कॉलोनी वार्ड नंबर 29 थाना ट्रांजिट कैंप उम्र 23 वर्ष है ।
पांचों अभियुक्तों को चोरी माल रेल संपत्ति ट्रांसफॉर्मर ऑयल दो गैलन में कुल 200 लीटर के साथ गिरफ्तार कर कर मामले को नामजद किया गया। बरामद माल की अनुमानित कीमत 11475/-रुपए है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक संदीप कुमार भारती, सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह राणा, हेड कांस्टेब वीरेंद्र यादव कांस्टेबल अर्जुन सिंह नेगी और कांस्टेबल अक्षय कुमार शामिल थे ।