हरिद्वार। ई-रिक्षा चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 4 ई-रिक्शा बैटरी भी बरामद की गयी हैं।
बहादरबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि विगत 28 फरवरी को सिडकुल निवासी देवाजीत कुशवाह ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध ई-रिक्शा चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। चोरी का मुकदमा दर्ज करने के उपरांत खोजबीन में जुटी हुई पुलिस टीम ने अभियुक्त कादर पुत्र हैदर निवासी कलियर व शमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर कलियर हरिद्वार को 4 ई-रिक्शा बैटरियों समेत धर दबोचा। आरोपियों ने सघन पूछताछ में बताया कि उन्हांेने ई-रिक्षा में से बैटरी बेचने के लिए निकाल ली थी तथा रिक्शा को नहर में फेंक दिया था। रिक्षा खोजने के लिए जल पुलिस के सहयोग से नहर में सर्च अभियान चलाया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 411 आईपीसी के तहत मुकदमें में बढ़ोतरी की गई। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार, कांस्टेबल मुकेश नेगी, प्रेम सिह, सुनील चैहान, राहुल देव शामिल रहे।
