सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक अजब-गजब वीडियो वायरल रहती हैं। लेकिन इस बार ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर आप सिर चकरा जाएगाा। जी, हां वीडियो में एक प्लेन उड़ा रहा पायलट अचानक इंजन बंद हो जाने के बाद कुछ ऐसा जुगाड़ करता है कि प्लेन का इंजन फिर चल पड़ता है और प्लेन क्रैश होने से बच जाता है। पायलट के जुगाड़ को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लोग काफी मजेदार रिएक्शन भी वीडियो पर दे रहे हैं।
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उड़ते हुए हजारों फीट ऊपर हवा में प्लेन का इंजन अचानक बंद हो जाता। यह एक मिनी प्लेन लग रहा है जिसमें कुछ लोग सवार है। प्लेन बंद हो जाने से अचानक सब घबरा जाते हैं। इतने में प्लेन का पायलट कुछ ऐसा जुगाड़ करता है जिसे देखकर आपको होश उड़ जाएंगे।
उड़ते हुए प्लेन का इंजन बंद हो जाने के बाद पायलट रस्सी से खुद को बांधकर बाहर निकलता है और आगे जाकर प्लेन की पंखुड़ियों यानी प्रोपेलर को खुद हाथ मारकर चलाता है। इतना करते ही प्लेन का प्रोपेलर चल जाता है और इंजन फिर शुरू हो जाता है। वहीं पायलट फिर वापस आकर अपनी गद्दी संभाल लेता है। पायलट के पीछे बैठे यात्री ने इस वीडियो को शूट कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। अगर आप भी वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।