उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में लिये कई लिये महत्वपूर्ण निर्णय

काशीपुर। उत्तराखंड के पंजाबी समाज को गौरवान्वित करने वाली पंजाबी समाज की विभूतियों को उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बैसाखी पर्व के उपलक्ष में शनिवार 16 अप्रैल को सायंकाल 5 बजे होटल कुमाऊं प्लाजा में एक कार्यक्रम आयोजित कर उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सभी पंजाबी विधायकों, पूर्व विधायकों, पार्षदों, पूर्व पार्षदों एवं व्यापार मंडल के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों का अभिनंदन व स्वागत किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, जसपाल सिंह चड्डा, प्रवीण कुमार सेठी, दिलप्रीत सेठी, ओम भाटिया, गुरविंदर सिंह चण्डोक, प्रभात साहनी, चेतन अरोरा, जतिन नरूला, अमन बाली, मनीष सपरा, राजेन्द्र चावला, जगमोहन सिंह बंटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *