सौरभ गंगवार
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा है कि चंपावत उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का भारी दुरुपयोग हो रहा है सत्ता में बैठे लोग येन केन प्रकरण चंपावत में हो रहे उपचुनाव को जीतना चाहते हैं रौतेला ने कहा कि कांग्रेस ने चंपावत उपचुनाव में एक महिला को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ कांग्रेस में ही होता है।
उन्होंने दावा किया कि चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रौतेला चुनाव प्रचार के लिए चंपावत जा रही थी इससे पूर्व रुद्रपुर में विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना शर्मा के आवास पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला का महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाएं पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका पाल,महानगर रुद्रपुर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव सरोज रानी,मधु सिकदर,श्वेता शर्मा,पूनम गुप्ता,इंद्रावती सहित बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं उपस्थित थी।।