काशीपुर। उत्तराखंड सरकार में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा है कि अग्नीपथ योजना के नाम पर भाजपा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे यशपाल आर्य का आज यहां नवचेतना भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । यहां पत्रकारों से बात करते हुए श्री आर्य ने उत्तराखंड सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कहा कि महंगाई सरकार का एजेंडा नहीं है जबकि लोग इस से बिलबिला रहे हैं और बेरोजगारी जैसा मूल मुद्दा तो सरकार के सवाल जवाब में भी शामिल नहीं है जनता का ध्यान भटकाने के लिए लोकलुभावन नारे दिए जा रहे हैं सरकार का ना तो कोई विजन है और ना ही सोच सकारात्मक है ।श्री आर्य ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर केंद्र की भाजपा सरकार नौजवानों के साथ विश्वासघात कर रही है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।इससे पूर्व काशीपुर पहुंचने पर श्री आर्य का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ढोल नगाड़ों से अगवानी करने के बाद उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया ,इस जोरदार स्वागत से आर्य भी अभिभूत दिखे ।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विमल गुड़िया ,मुक्ता सिंह ,अलका पाल ,दीपिका गुड़िया आत्रे ,संजय चतुर्वेदी ,शफीक अंसारी , इकबाल अदीब, जितेंद्र सरस्वती ,मनोज जोशी ,हरीश कुमार सिंह, उमेश जोशी ,अब्दुल अजीज कुरैशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।