देहरादून। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने उत्तराखंड समेत तीन राज्यों के 35 से अधिक ठिकानों पर गुरूवार सुबह छापेमारी की। गुरूवार सुबह आयकर विभाग की दो दर्जन से अधिक टीमों ने देहरादून, ऋषिकेश और सहारनपुर में छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह रेड सर्राफा, रीयल स्टेट, हार्डवेयर और प्रापार्टी के यहां चल रही है। इस कार्यवाही के बाद पूरे इलाके के व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति देखी गयी। हालफिल्हाल इनकम टैक्स डिपाटमेंट की रेड जारी है। पूरे व्यौरे का इंतजार है।