काशीपुर । चेकिंग के दौरान उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह पर जानलेवा हमले का प्रयास करने के चारों आरोपियों को आज पुलिस ने धर दबोचा उनके कब्जे से एक क्रेटा कार भी बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि उप जिलाधिकारी के वाहन चालक दीपक कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि गत 22 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चैंकिंग की जा रही थी, तभी कुछ लोग एक गाड़ी से उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इसी बीच खनन के कुछ वाहन दिखाई दिये तो चैकिंग के लिए एसडीएम गाड़ी से उतरने लगे। ठीक उसी समय एक क्रेटा गाड़ी जो पहले से ही वहां मौजूद थी, केे चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर में एसडीएम बाल बाल बच गए। टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया, लेकिन गाड़ी का नंबर एसडीएम के चालक ने नोट कर लिया था। एसडीएम के चालक की तहरीर के आधार पर पुलिस फरार क्रेटा चालक व उसके साथियों की तलाश में जुटी थी। आज इस मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मानपुर रोड से क्रेटा चालक रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद व उसके साथी शाहरुख अली पुत्र अफसर अली अरबाज पुत्र भूरा अरशद पुत्र चंदा निवासी ग्राम घोसीपुरा थाना स्वर (रामपुर)को गिरफ्तार किया गया ,उनके कब्जे से क्रेटा कार भी बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह खनन का कार्य करते हैं और इसी क्रेटा कार से फील्डिंग कर खनन वाहन पास कराते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी , एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधनी, देवेंद्र सामंत, संतोष देवरानी, कांस्टेबल सुरेंद्र गिरीश मठपाल आदि शामिल थे।