काशीपुर। एकाएक हिंसक हुए बैल ने किसान के पेट में सींग मारकर मौत के घाट उतार दिया बेहद हिंसक हुए बैल ने बमुश्किल मृतक के शव को उठाने दिया घटना के बाद से इधर-उधर घूम रहे बैल से और लोग कि को भी जान माल का खतरा बना हुआ है ,वाकया कल शाम निकटवर्ती ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा निवासी 60 वर्षीय राम सिंह अपनी पत्नी के साथ बुग्गी लेकर कल शाम चारा लेने गए थे, खेत पर पहुंचने के बाद उन्होंने बैल को बुग्गी से अलग कर दिया ।थोड़ी देर बाद वापस आने के लिए जैसे ही राम सिंह ने बैल को बुग्गी में जोड़ने लगे बैल एकाएक हिंसक हो गया और राम सिंह के पेट में सींग मारकर पेट फाड़ डाला, जिससे राम सिंह की तत्काल ही मौके पर मौत हो गई ।इतना ही नहीं बैल राम सिंह को मौत के घाट उतारने के बाद शव के चारों ओर मंडराने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार ट्रैक्टरों से बैल को धक्का देकर भगाया ।बैल अभी गांव के आसपास घूम रहा है जिससे अन्य ग्रामीणों को भी जान माल का खतरा बना हुआ है।
वारदात की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार युसूफ अली और पेगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हिंसक बैल को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक राम सिंह ने 3 दिन पूर्व ही उपरोक्त बैल का 30 हजार में सौदा कर दिया था परंतु वह बेच नहीं सके थे, शायद इसी बैल के जरिए उनकी मौत निश्चित थी।