हरिद्वार। जिले में नशा तस्करी रोकने के लिये पुलिस प्रशासन गंभीर है। सरकार द्वारा चलाये गये ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत प्रशासन ने जिले में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि नशीला पदार्थ बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा सके और जिले में नशा कम किया जा सके।
इसी के चलते सिडकुल थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को नशे के एक सौदागर को रामनगर कॉलोनी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1200 ग्राम अवैध गांजा व 7,800 रुपये नगद बरामद किये गये हैं। आरोपी का अपराधिक इतिहास है। आरोपी पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनित पाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा पंतीकृत किया गया।