*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था 51सौ पेड़ लगाकर स्थापना दिवस मनाया*

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक वन अनुसंधान केन्द्र प्रभारी मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था के छठवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों के साथ हल्द्वानी आर्मी कैंट में एक सौ इक्यावन फलदार पुष्पदार छायादार पौधारोपण कर संस्था का स्थापना दिवस मनाया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रुपेन्द्र नागर कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा की जिस दिन से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना हुई है उस दिन से ही संस्था समाजहित एवं भारतहित में लगातार कार्य करते हुए निर्धन परिवारों के कन्याओं के विवाह में सहयोग गरीब परिवारों को राशन सामग्री और बच्चों को कपड़े सहित दिव्य कार्य अभियान चलाकर पठन पाठन सामग्री लगातार वितरण करती है और संस्था सेना के सम्मान में कार्य करना सफाई अभियान गौ सेवा अभियान निशुल्क योग शिविर वृक्षारोपण रक्तदान कम्बल वितरण गरीबों के इलाज में सहयोग देकर अनेकों सामाजिक कार्य कर क्षेत्रवासियों एवं भारतवासियों को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त अपराध मुक्त अभियान के अंतर्गत जागरूक करने का प्रयास लगातार जारी है क्योंकि नशा मुक्त अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त भारत हर भारतीय नागरिक की आवश्यकता है इसलिए भारत विरोधी सामाजिक कुरीतियों के विरोध में कार्य करना संस्था की पहली प्राथमिकता होती है क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है मानव होने के नाते जब तक हम सभी दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही परिवार माने तभी मानवता में ही सज्जनता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है इसीलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने इन छः वर्षों में समाजहित एवं भारतहित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिससे हम सभी संस्था के सदस्य होने पर अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं क्योंकि संस्था से जुड़कर हम सबको समाजहित एवं भारतहित में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है और भगवान से प्रार्थना करते हैं की भगवान हम सब को हमेशा इतनी शक्ति प्रदान करते रहें की हम सभी संस्था के द्वारा से हमेशा दृढ़ संकल्प सच्ची निष्ठा आस्था के साथ समाजहित एवं भारतहित में कार्य करते रहें जिससे हम सभी एक साथ मिलकर अपने भारत देश को जल्द से जल्द विश्व गुरु बना सकें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल अमित मोहन विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल जगदीश बिश्नोई लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित रस्तोगी सूबेदार मेजर केशव प्रसाद यादव मेजर योगेश द्विवेदी सहित अधिकारीगण एवं सैकड़ों जवान उपस्थित रहे
इस दौरान पौधारोपण करने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय संरक्षक रुपेन्द्र नागर उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू सचिव नन्दकिशोर आर्या कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार मार्गदर्शक हेमन्त कुमार साहू पूजा लटवाल महेश साहू आशा शुक्ला भावना शाह जानकी रैगई पवन शर्मा साहिल राज रितिक साहू विनोद आर्या सूरज मिस्त्री सुशील राय संदीप यादव दीपक प्रजापति मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *