“एक साल नई मिसाल” के अन्तर्गत मदन कौशिक ने किया बहुद्देशीय शिविर का शुभारम्भ

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक ने ऋषिकुल मैदान में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’’एक साल नई मिसाल’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसेवा थीम पर बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
मदन कौशिक नेे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार निरन्तर आगे बढ़ रही है। पूरे प्रदेश के 70 विधान सभाओं में एक साथ जनसेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर/चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाओं का वितरण किया जा रहा है। उन्होंल ने कहा कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो शिक्षा, पर्यटन, महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण, अवस्थापना सुविधायें, हर घर नल से जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराने की योजना, स्वास्थ्य आदि प्रदेश ने हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैं।
मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुये कहा कि उनका इस प्रदेश के प्रति विशेष लगाव व प्यार है, जिसकी झलक उनके द्वारा लिये गये निर्णयों में साफ प्रदर्शित होती है। उन्होंने कहा कि जी-20 की तीन बैठकों का आयोजन उत्तराखण्ड में हो रहा है, जो हमारे लिये गौरव की बात है। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। हमारी सरकार इसी दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड देश के बड़े राज्यों की तुलना में हर क्षेत्र में आगे खड़ा है।
इस अवसर पर डॉ. विशाल गर्ग, अनिरूद्ध भाटी, सुभाष चन्द्र, अनिल मिश्रा, कामिनी सडाना, अन्नू कक्कड़, सुनील अग्रवाल, राधेकृष्ण, निशा, राजेन्द्र कटारिया सहित पदाधिकारी तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *