हरिद्वार। 25 सितंबर 2022 भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा ब्रांच दो पर पाल्सी धारक श्रीमती मुन्नी चौहान ने लगाया अकारण परेशान करने का आरोप ज्ञात हो कि श्रीमती मुन्नी चौहान निवासी श्रवण नाथ नगर हरिद्वार ने भारतीय जीवन बीमा निगम की ब्रांच दो मैं बीमा पाल्सी कर रखी थी जिसे पूर्ण हुए कई माह बीत चुके हैं तथा पाल्सी होल्डर श्रीमती मुन्नी चौहान ने बीमा पॉलिसी संख्या 2710 56 00 7 मूल पाल्सी सहित दावा फार्म अच्छी तरह से भरकर साथ में अपनी बैंक पासबुक की छाया प्रति अपना आधार कार्ड तथा मांगी गई समस्त वांछित जानकारियां देते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम की सराय ज्वालापुर स्थित ब्रांच टू को दावा फार्म भेज कर बीमा राशि उनके खाते में ट्रांसफर करने की मांग की थी किंतु दो-तीन माह बीत जाने पर भी ब्रांच दो के दावा क्लेम से संबंधित कर्मचारी बार-बार गलत ऑब्जेक्शन लगाकर मैसेज करते हैं कभी कहते हैं मुल पाल्सी नहीं भेजी जब मूल पाल्सी दस्तावेजों में मिल जाती है तो फिर ऑब्जेक्शन लगा देते हैं जब की संपूर्ण जानकारी बैंक पासबुक की छायाप्रति खाता विवरण तीन तीन जगह स्पष्ट रूप से लिखकर वह छाया प्रति सहित उपलब्ध करा रखा है किंतु गलत मैसेज भेज कर लगभग वर्षीय वृद्धा को अकारण परेशान कर रहे हैं तथा दावे की रकम उनके खाते में हस्त गत नहीं कर रहे हैं।
