हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने धर्मनगरी का माहौल खराब करने वालों को कड़ी चेतवानी दी है। कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।
बुधवार की शाम कनखल क्षेत्र के जमालपुर में दो पक्षों के बीच गाड़ी एवं ठेली सड़क में लगे होने के कारण विवाद हो गया था। विवाद में दोनों पक्षों के लोग एक जगह इकट्ठा हो गए और झगड़ा करने लगे। जिसे पुलिस के सामने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। झगड़े में धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी। मौकेे पर पहुँची पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये हंगामा कर माहौल खराब करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया। हंगामा करने वाले लोगों की जाँच-पड़ताल वीडियो फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल पुलिसिंग के आधार की जा रही है। संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।