हरिद्वार। उत्तराखंड में चल रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस गुमशुदा लोगों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप रही है। इनमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं।
विगत 30 अक्टूबर को ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार स्थित वाल्मीकि चौक से लावारिस अवस्था में एक 10 वर्षीय बच्चे को रेस्क्यू किया। बच्चे ने अपना नाम ताज महोम्मद पुत्र मुस्लिम मियां बताया।
बच्चे के परिजनों को खोजनेे के लिए टीम ऋषिकेश शहर में गई। कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द पूछताछ करने पर गुमानीवाला से परिवार को खोजने में सफलता हासिल हुईं।
परिजनों ने बताया कि बालक ताज मोहम्मद चार दिन पूर्व खेलते-खेलते घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जिसे परिवार के सदस्यों ने बहुत खोजा। परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चला। माता पिता पेशे से गरीब मजदूर है। जो आज भी अपने बालक ताज मोहम्मद को तलाशने में लगे हुए थे। बच्चे को पाकर माता-पिता ने एएचटीयू हरिद्वार टीम का आभार व्यक्त किया।