बहादराबाद। शान्तरशाह चौकी पुलिस ने चैकिंग अभियान में खनन सामग्री से भरी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी है। चालक साहिब निवासी सुल्तानपुर, लक्सर बिना परमिट, बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जा रहा था। उसके पास कोई वैध प्रपत्र नहीं थे। पुलिस ने टैक्टर ट्राली को एमवीएक्ट में सीज कर दिया है। टैक्टर ट्राली चौकी में खड़ा किया गया है।