हरिद्वार। ज्वालापुर के कटहरा बाजार में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बना हुआ है। इस वक्त पुलिस प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन कटहरा बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने में लगातार कार्यवाही करता रहता है एवं अतिक्रमणकारियों को बार-बार प्रशासन अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी देता है।
आज कटहरा बाजार में तंग स्थानों को ध्यान में रखते हुये अतिक्रमण फैलाने वाले 6 फड़/दुकानदारों पर 83 पुलिस एक्ट के अन्र्तगत 10 हजार-दस हजार रूपये के चालान काट कर 60 हजार का शुल्क वसूला गया। पुलिस प्रशासन का मानना है कि यह अतिक्रमणकारी अपनी दुकानों द्वारा अतिक्रमण फैलाकर यातायात व्यवस्था में बाधा डालते है। जिससे पैदल चलने वाले एवं वाहनों के यातायात में व्यवस्था अस्त व्यस्त होती है। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, चैकी प्रभारी रेल सुधांशु कौशिक व अन्य कर्मचारी गण शामिल रहे।