प्रमोद की कहानी उसकी जुबानी
एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी यह कहावत बहुत पुरानी है इस कहावत को दबंग लोग ही सिद्ध करते हैं ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर उधम सिंह नगर का है। प्रमोद कुमार प्रजापति ने शादाब उर्फ गुड्डू के कार्यालय श्याम टॉकीज रोड रुद्रपुर मैं 9000 प्रतिमा के हिसाब से 28.1.2022 से दिनांक 5.03.2022 तक काम किया था।
जब प्रमोद ने अपने पैसे मांगे तो शादाब के कार्यालय में बैठने वाली प्रवीण खान,सुमन पंत,रिचा ने प्रमोद के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का देकर कार्यालय से भगा दिया शादाब उर्फ गुड्डू ने प्रमोद को मात्र हजार रुपए वेतन के दिए हैं परंतु प्रमोद का बकाया वेतन 8000 मांगने पर तरह-तरह से धमकी दे रहा है प्रमोद बहुत गरीब व्यक्ति है प्रमोद की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है और प्रमोद जब भी सादव से अपने वेतन के बकाया रकम को मानता है तो वह प्रमोद को धमकी दे रहा है मैं युवा प्रेस क्लब का पदाधिकारी हूं। मेरी पुलिस व पुलिस के उच्च अधिकारियों से काफी सांठगांठ है और मैं उन के माध्यम से तुझे ऐसे मामले में फंसा दूंगा कि तेरी जमानत में नहीं होगी और फिर तेरा पूरा परिवार रोड पर आ जाएगा तेरी भलाई इसी में है कि तू अपने पैसे भूल जा वरना तुझे जान से मरवा दूंगा प्रमोद ने इस संबंध में थाना ट्रांजिस्टर कैंप में एक प्रार्थना पत्र दिया है और पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि हे क्या पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार करने में लगी हुई है शादाब गुड्डू एक अपराधी एवं दबंग किस्म का व्यक्ति है।
प्रमोद कुमार का आरोप है कि पुलिस उसकी किसी प्रकार से भी कोई मदद नहीं कर रही है प्रमोद कुमार का कहना है अगर पुलिस ने शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की तो वह अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय में धरने पर बैठेगा।।